Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कोरोना : ग्वालियर जिले का आज 28 मार्च का अपडेट

कोरोना : ग्वालियर जिले का आज 28 मार्च का अपडेट

कोरोना : ग्वालियर जिले का आज 28 मार्च का अपडेट
X

ग्वालियर। शहर में स्मार्ट सिटी के कमांड कोंट्रोल सेंटर द्वारा संचालित व्हाट्सएप वीडीयो कॉल का नागरिकों द्वारा व्यापक रूप से प्रयोग किया जा रहा है। आज दिन भर में 79 लोगों की वीडीयो कोंफरेंसिंग की गई। कॉल करने वालों के द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर उन्हें चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया। जिनमें से अधिकांश लोगों ने सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षणों के बारे में बताया। चिकित्सकों ने गम्भीर लक्षणों को देखते हुए 15 लोगों को ओ॰पी॰डी॰ में जाँच कराने के लिए कहा गया। बाक़ी लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गयी तथा खान पान, साफ़ सफ़ाई आदि का ध्यान रखने की सलाह दी गई।

इसके साथ ही शहर में आज कोरोना के 16 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए है। जिसमें से अब तक आई रिपोर्ट्स के अनुसार 6 नेगेटिव तथा 1 मरीज की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। रहत की बात यह है कि 4 दिन पहले मिले शहर के पहले कोरोना संक्रमित अभिषेक की रेपीट आज निगेटिव आयी है। शहर में अबतक कुल 49 लोगों की जांच कराई गई है। जिनमें से 28 की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है। जबकि शहर में 29 कोरोना संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया है एवं 472 लोगों को होम क्वॉरंटीन किया गया है।

Updated : 29 March 2020 6:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top