Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में स्थापित हुआ कोरोना कंट्रोल रूम

ग्वालियर : कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में स्थापित हुआ कोरोना कंट्रोल रूम

वीडियो कॉल द्वारा की जा रही है काउंसलिंग

ग्वालियर : कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में स्थापित हुआ कोरोना कंट्रोल रूम
X

ग्वालियर। शहर के स्मार्ट सिटी एंड कण्ट्रोल कमांड सेंटर में कोरोना की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित किये गए यह कण्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा है। कोरोना से संबंधित जानकारी लेने एवं परामर्श के लिए लोग यहाँ वीडियो कॉल द्वारा जानकारी ले सकते है।

यदि आपको स्वयं में कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई देते है आप कंट्रोल सेंटर में 7089003193 दूरभाष नंबर पर वीडियो कॉल कर डॉक्टर से सीधे बात कर सकते है। वीडियो कॉल से बात करने पर डॉक्टर को मरीज के लक्षण दिख जाते है। जिसके बाद वह मरीज को अगला स्टेप क्या लेना है इसकी जानकारी वीडियो कॉल के ही माध्यम से बता रहे है। इस नंबर के साथ शहरवासी 0751 - 2646605, 2646606, 2646607 और 2646608 पर कॉल कर कोरोना से संबंधित आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।



Updated : 26 March 2020 3:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top