Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सात लाख कीमत के 500 के पुराने नोट खपाने आये तीन युवक गिरफ्तार

सात लाख कीमत के 500 के पुराने नोट खपाने आये तीन युवक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने बेला की बावड़ी से पकड़ा, दो आरोपी यूपी के एक एमपी का

सात लाख कीमत के 500 के पुराने नोट खपाने आये तीन युवक गिरफ्तार
X

ग्वालियर। जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन युवकों को सात लाख कीमत के पुराने 500 के नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। युवक नोटों को खपा पाते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी विनोद छाबई के अनुसार एसपी नवनीत भसीन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेला की बावड़ी पर तीन युवक पुरानी करेंसी लेकर खड़े है और इसे खपाने की कोशिश में हैं। एसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम पंकज पांडे को निर्देशित किया उसके बाद उन्होंने टीम बनाकर बेला की बावड़ी तिराहे पर दबिश दी तो वहां खड़े तीनों युवक भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से पुराने 500 रुपये की 14 गड्डी बरामद की। पकड़े गए आरोपियों के नाम श्याम सिंह यादव, गौरव दिवाकर और शुभम राजौरिया हैं इनमें से श्याम सिंह और गौरव शिकोहाबाद उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और शुभम मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर का रहने वाला है। आरोपियों ने बताया कि वो इन नोटों को भोपाल से ग्वालियर लेकर आये थे। हालाँकि अभी उन्होंने ये नहीं बताया कि वो इन्हें किसी को देने वाले थे कि इससे ठगी करने वाले थे। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये किसी अंतर राज्यीय गिरोह के सदस्य तो नहीं है जो इस तरह के अपराध से जुड़े हों।

Updated : 28 Dec 2018 9:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top