कलेक्ट्रेट में मना मध्य प्रदेश का 63 वां स्थापना दिवस, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

X
By - Atul Saxena |1 Nov 2018 12:49 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। पूरे प्रदेश की तरह ग्वालियर में भी मध्य प्रदेश का 63 वां स्थापना दिवस आज मनाया गया। यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर स्कूली छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही संगीतमय मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति दी । ध्वजारोहण के बाद कला पथक दल एवं सभी शासकीय सेवकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिनेश कुमार श्रीवास्तव व एडीएम संदीप केरकेट्टा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में शासकीय सेवक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एस बी ओझा ने किया ।
Next Story
