Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > BSF के राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने किया योग, SAF के आरक्षक ने दिखाया हैरत अंगेज करतब

BSF के राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने किया योग, SAF के आरक्षक ने दिखाया हैरत अंगेज करतब

ग्वालियर। SAF मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सीमा सुरक्षा बल के राष्ट्रीय श्वान दस्ते द्वारा किए गए योग और हैरतअंगेज करतबों ने सभी को भीतर तक प्रभावित किया। अपराधियों से निपटना हो अथवा फिर तस्करों की पहचान या फिर कठिन बाधाओं के बीच से होकर गुजरना हो। राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने सभी बाधाओं को फतह करने का जीवंत प्रदर्शन करके दिखाया। समारोह में हजारों की संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों व बच्चों ने करतल ध्वनि के साथ इनका उत्साहवर्धन किया।

इसके अलावा समारोह में मौजूद नागरिकों को 14वीं बटालियन SAF के आरक्षक सुनील यादव के हैरतअंगेज प्रदर्शन ने रोमांचित कर दिया। सुनील यादव द्वारा स्कॉर्पियो को एक अंगुली से तथा दो कारों को एक साथ खींचने का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। साथ ही चार बाइक को दोनों पैर व हाथों में रस्सी बांधकर रोक दिया। समारोह में हजारों की संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों व बच्चों ने उनकी खूब सराहना की।

Updated : 26 Jan 2019 10:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top