Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ट्रेनों में वेटिंग ने पार किया 100 का आंकड़ा, अब तत्काल टिकट ही सहारा

ट्रेनों में वेटिंग ने पार किया 100 का आंकड़ा, अब तत्काल टिकट ही सहारा

रक्षाबंधन के चलते ट्रेनों में जगह नहीं, साप्ताहिक ट्रेनें भी फुल

ट्रेनों में वेटिंग ने पार किया 100 का आंकड़ा, अब तत्काल टिकट ही सहारा
X

ग्वालियर । यदि आप रक्षाबंधन पर कहीं जाना चाहते हैं तो आरक्षण कराने से पहले अपनी वापसी की ट्रेन जरूर देख लें। राखी पर दिल्ली, देहरादून, अमृतसर, जबलपुर, भोपाल, पुणे व मुम्बई सहित तमाम शहरों की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। यदि आपने अभी तक आरक्षण नहीं कराया है तो अब आपके पास केवल तत्काल टिकट का ही सहारा बचा है। ग्वालियर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में रक्षाबंधन के मद्देनजर आरक्षित सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं। कुछ ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार चल रही है तो कुछ में अग्रिम बुकिंग ही बंद कर दी गई है। हालत यह है कि त्योहारों पर भी खाली चलने वाली साप्ताहिक ट्रेनों में भी लम्बी वेटिंग चल रही है, जबकि रक्षाबंधन के अगले दिन भी कई ट्रेन फुल हो चुकी हैं। पिछले माह से ही रक्षाबंधन के लिए सीटें बुक होना शुरू हो चुकी थीं। अब केवल तत्काल टिकट ही लोगों के लिए आखिरी उम्मीद बची हुई है।


रक्षाबंधन के कारण भोपाल एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, पंजाब मेल, ताज एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, उदयपुर इंटरसिटी, मालवा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में लम्बी वेटिंग चल रही है।

Updated : 12 Aug 2018 2:16 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top