Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अरुण जैन ने फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट, बढ़ा विवाद

अरुण जैन ने फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट, बढ़ा विवाद

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वालों पर दर्ज हो मामला

अरुण जैन ने फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट, बढ़ा विवाद
X

ग्वालियर, न.सं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने वाली आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर वायरल करने पर हिन्दू जागरण मंच ने घोर आपत्ति व्यक्त की है। मंच एवं अभिभाषकों ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को ज्ञापन देकर अमर्यादित पोस्ट डालने वाले अरुण जैन और अजय के खिलाफ सायवर अपराध के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है, साथ ही उन्होंने न्यायालय में जाने की चेतावनी भी दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अरुण जैन एवं अजय द्वारा हिन्दू धर्म एवं भगवान से जुड़ी पुरानी एवं कथाओं के ऊपर अमर्यादित टिप्पणियां की जा रही हैं, साथ ही ऐसे चित्र भी वायरल कर रहे हैं, जो हिन्दू धर्म की मर्यादा को भंग करते हैं। इसको लेकर हिन्दू जागरण मंच के प्रांत कोषाध्यक्ष केशव अवस्थी एवं जिला मंत्री मुकुन्द पाठक ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री भसीन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि अरुण जैन एवं अजय द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जान-बूझकर ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं, जिसे पढक़र हिन्दू समाज आक्रोशित है। अरुण जैन की पोस्ट को अजय द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें महाभारत धार्मिक ग्रंथ पर अमर्यादित चित्र डालकर हिन्दुओं के श्रेष्ठ ग्रंथ एवं धार्मिक भावनाओं को अपमानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक से इस तरह की भडक़ाऊ पोस्ट डालने वाले की जानकारी लेकर सायबर क्राइम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के प्रति और उसको मानने वाले अनुयायिओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सके।

Updated : 19 Nov 2019 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top