Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > आखिरकार ग्वालियर को भी मिल गया स्कॉच ऑर्डर ऑफ मैरिट अवार्ड

आखिरकार ग्वालियर को भी मिल गया स्कॉच ऑर्डर ऑफ मैरिट अवार्ड

आखिरकार ग्वालियर स्मार्ट सिटी को भी केन्द्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया।

आखिरकार ग्वालियर को भी मिल गया स्कॉच ऑर्डर ऑफ मैरिट अवार्ड
X

केन्द्रीय इकाईयों के मूल्यांकन पर मिला पुरस्कार

ग्वालियर । आखिरकार ग्वालियर स्मार्ट सिटी को भी केन्द्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया। ग्वालियर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कॉरपोरेशन को वन सिटी वन एप में नए विचारों के समावेश के साथ महिला सुरक्षा, पर्यटन, ब्लड बैंक और जनसुविधाओं को एक मोबाइल एप में समायोजित करने के अनूठे प्रयास के लिए 'स्कॉच ऑर्डर ऑफ मैरिट अवार्ड से स मानित किया गया है। शुक्रवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की उपस्थिति में ग्वालियर स्मार्ट सिटी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्मार्ट सिटी के सीईओ महीप तेजस्वी की तरफ से मुख्य वित्तीय अधिकारी अभय गुप्ता ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया ।

राष्ट्रीय स्तर पर राज्यों व केन्द्रीय इकाईयों के मूल्यांकन के आधार पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर श्री तेजस्वी ने बताया कि यह एप पूरी तरह से ग्वालियरवासियों को समर्पित है। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिये ग्वालियर वन सिटी वन एप को तीन मापदंड जिसमें प्रारंभिक प्रयास, जूरी मूल्यांकन और लोकप्रिय वोट पर मूल्यांकित और योग्यता प्रदान करने के लिए चुना गया था। गौरतलब है कि स्कॉच अवॉड्र्स शासन, वित्त, बैंकिंग, प्रौद्योगिकी, कारपोरेट नागरिकता, अर्थशास्त्र और समावेशी विकास के क्षेत्र में भारत में सर्वोत्तम पुरस्कारों में गिना जाता है।


Updated : 23 Jun 2018 3:15 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top