Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : 3 हजार से अधिक मजदूर अपने घरों के लिए हुए रवाना

ग्वालियर : 3 हजार से अधिक मजदूर अपने घरों के लिए हुए रवाना

ग्वालियर : 3 हजार से अधिक मजदूर अपने घरों के लिए हुए रवाना
X

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू हुए लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फँसे प्रवासी श्रमिकों को सरकार द्वारा उनके घरों तक पहुँचाया जा रहा है। प्रदेश के अन्य राज्यों में फँसे मजदूरों को वापिस लाने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में पहुँचे लगभग 3 हजार 579 श्रमिकों को विशेष बसों में बैठाकर उनके घर भेजा गया।

देश के विभिन्न राज्यों से वापिस आये कुल 866 श्रमिकों में से 325 श्रमिकों को मालवा कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर में रखा गया था। आज अमृतसर से ग्वालियर आए 561 श्रमिकों को विशेष बसों द्वारा रवाना किया गया। शिवपुरी जिले में 109, दतिया में 100, अशोकनगर में 29 श्रमिकों को उनके घरों तक भेजा गया है।इसी प्रकार चंबल संभाग के मुरैना जिले में 1575 श्रमिकों को, भिण्ड में 853 श्रमिकों को, श्योपुर जिले में 27 श्रमिकों की बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग कर गंतव्य स्थल के लिये रवाना किया गया। जबकि गुना जिले में आज कोई भी मजदूर नहीं पहुँचे।

Updated : 23 May 2020 6:57 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top