Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मार्ग में बाधा बन रहीं और गंदगी फैला रही 48 झोंपड़ियां नगर निगम ने हटाई

मार्ग में बाधा बन रहीं और गंदगी फैला रही 48 झोंपड़ियां नगर निगम ने हटाई

मार्ग में बाधा बन रहीं और गंदगी फैला रही 48 झोंपड़ियां नगर निगम ने हटाई
X

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर शहरी क्षेत्र में किये गए अतिक्रमणों पर इन दिनों कार्रवाई कर रही है। उसका निशाना स्थाई और अस्थाई दोनों तरह के अतिक्रमणकर्ता दोनों हैं। शुक्रवार को नगर निगम के अमले ने झांसीरोड थाना क्षेत्र में कार्रवाई की।

नगर निगम का अमला उपायुक्त एपीएस भदौरिया के नेतृत्व में माधवनगर से साइंस कॉलेज तक कार्रवाई की। निगम के अमले ने यहाँ जबरन अतिक्रमण कर झोंपड़ी बनाये बैठे लोगों से उनकी गृहस्थी का सामान हटाने के निर्देश दिए और फिर एक एक कर उनकी झोंपड़ियां तोड़ दीं। कर्मचारियों ने इसके बाद इसी क्षेत्र में जगह जगह सड़क घेर कर बैठे चाय की गुमटी वाले और वाहन पंचर की दुकानों को भी हटा दिया। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे नगर निगम उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने बताया कि सड़क किनारे लोगों ने झोंपड़ियां बनाकर हैए जिससे यातायात में भी बाधा आती है साथ ही ये लोग सड़कों पर गंदगी भी करते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में 48 झोंपड़ियां और 8 चाय की गुमटी और पंचर दुकाने हटाई गई हैं, जल्दी ही ऐसी ही कार्रवाई भिंड रोड और थाटीपुर क्षेत्र में भी की जाएगी। कार्रवाई में भवन अधिकारी वीरेंद्र शाक्य, मदाखलत अधिकारी महेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी (13) शुभम तिवारी और पुलिस बल मौजूद था।

Updated : 21 Dec 2018 12:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top