Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > युवा स्वाभिमान योजना में अब तक 49 हजार से अधिक युवाओं ने कराए पंजीयन

युवा स्वाभिमान योजना में अब तक 49 हजार से अधिक युवाओं ने कराए पंजीयन

युवा स्वाभिमान योजना में अब तक 49 हजार से अधिक युवाओं ने कराए पंजीयन
X

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी युवा स्वाभिमान योजना को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में अभी तक 49 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया है। योजना में 21 से 30 वर्ष आयु समूह के शहरी युवा पंजीयन करवा रहे हैं। योजना में 2 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार के शहरी युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय द्वारा दी गई।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए कमलनाथ सरकार ने बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से प्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना शुरू की है। इस योजना के लिए गत 12 फरवरी से पंजीयत शुरू हुए हैं और अब तक इसमें 49 हजार 294 बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीयन करवा लिया है। योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों में 21 फरवरी से पंजीकृत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। युवाओं को 100 दिन में 13 हजार 500 रुपये स्टाइपेंड भी मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को काम की जिम्मेदारी भी दी जायेगी।

Updated : 18 Feb 2019 6:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top