Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कोरोना कहर : स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी हुए संक्रमित

कोरोना कहर : स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी हुए संक्रमित

कोरोना कहर : स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी हुए संक्रमित
X

भोपाल। देश के साथ- साथ प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की दस्तक राज्य के प्रशासनिक अमले में भी पहुंच चुकी है। कल भोपाल में एक आईएसएस आईएएस के संक्रमित मिलने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारीयों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल एवं स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर डॉ वीणा सिन्हा के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों महिला अधिकारियों के संक्रमित होने का कारण कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य विभाग के संचालक जे विजय कुमार के साथ विभाग की मीटिंग में भाग लेना माना जा रहा है। दोनों ही अधिकारीयों को एम्स में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही दोनों अधिकारितों के संपर्क में आये लोगों एवं परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही दोनों अधिकारीयों के चार इमली स्थित घरों के पास के क्षेत्र को निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

Updated : 5 April 2020 7:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top