Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > शिवराज, राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश की हर लोकसभा में लेंगे सभाएं

शिवराज, राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश की हर लोकसभा में लेंगे सभाएं

शिवराज, राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश की हर लोकसभा में लेंगे सभाएं
X

भोपाल। किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता जैसे अनेक वचन देकर कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता हासिल की। लेकिन दुर्भाग्य है कि कमलनाथ सरकार अपने ही किए गए वादों को भूल गयी। प्रदेश में अराजकता का माहौल है और जनता भयभीत है। कमलनाथ सरकार की जनविरोधी नीतियों और उसके फरेब को जनता के सामने बेनकाब करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव 10 मार्च से एक साथ पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे।

राकेश सिंह ने बताया कि दौरे की शुरुआत नीमच के सरवानिया महाराज से होगी, जिसमें पूरी भाजपा पूरी ताकत के साथ प्रदेश सरकार के नकारापन को उजागर करेगी। उन्होंने कहा कि विजय संकल्प 2019 अभियान के लिए प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित हो चुका है। संयुक्त दौरे में नेतागण प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 2 विजय संकल्प सभाएं एवं कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। 10 मार्च को नीमच जिले के सरवानिया महाराज में विजय संकल्प जनसभा होगी। राकेश सिंह ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, थारवचन्द गेहलोत, वीरेन्द्र खटीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद नंदकुमारसिंह चैहान, डॉ. सत्यनारायण जटिया, विक्रम वर्मा, सांसद प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह सहित तमाम बड़े नेता अन्य-अन्य स्थानों पर इन सभाओं में सम्मिलित होंगे।

हर लोकसभा क्षेत्र में होंगी 2 सभाएं

तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव 10 मार्च को दोपहर 12 बजे सरवानिया महाराज नीमच में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। यहां से मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, मंदसौर, दलोदा होते हुए नगरी पहुंचेंगे। जहां पर दोपहर 3 बजे सभा होगी। नगरी से बडावदा, घिनोदा होते हुए शाम 6 बजे नागदा पहुंचकर नेतागण सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम नागदा में रहेगा। 11 मार्च को प्रवास की शुरूआत उज्जैन लोकसभा के घटिया से होगी। यहां 12 बजे सभा में भाग लेकर तराना, शाजापुर होते हुए अकोदिया मंडी पहुंचेंगे। शाजापुर लोकसभा के अकोदिया मंडी में 3.30 बजे सभा होगी। अकोदिया मंडी से बड़ी पोलाय, पीपलराव, गंधर्वपुरी होते हुए सोनकच्छ पहुंचकर जनसभा में शामिल होंगे। 12 मार्च को श्योपुर जिले के विजयपुर में दोपहर 12 बजे सभा के पश्चात टेटरा चैराहा, सबलगढ़, कैलारस, जौरा होते हुए मुरैना पहुंचकर दोपहर 3.30 बजे सभा होगी। शाम 7 बजे मुरैना से भिण्ड पहुंचकर आमसभा को संबोधित करने के पश्चात रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे। इसी प्रकार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे ग्वालियर में सभा के पश्चात डबरा होते हुए दतिया पहुंचकर शाम 4 बजे सभा होगी। दतिया से दिनारा होते हुए करेरा पहुंचकर शाम 7 बजे सभा होगी। रात्रि विश्राम शिवपुरी में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे।

14 मार्च को दोपहर 12 बजे अशोकनगर में जनसभा के पश्चात अशोकनगर से शाडोरा, पगारा होते हुए गुना पहुंचकर दोपहर 2.30 बजे जनसभा होगी। गुना से रूठियाई, आवन, खटकिया चैराहा होते हुए बीनागंज पहुंचकर शाम 5.30 बजे जनसभा होगी। बीनागंज से ब्यावरा पहुंचकर शाम 7.30 बजे जनसभा के पश्चात रात्रि विश्राम भोपाल में होगा।

Updated : 10 March 2019 6:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top