Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > बावरिया को मंच पर जाने से रोका, भाजपा ने बताया कांग्रेस की खींचतान का नतीजा

बावरिया को मंच पर जाने से रोका, भाजपा ने बताया कांग्रेस की खींचतान का नतीजा

बावरिया को मंच पर जाने से रोका, भाजपा ने बताया कांग्रेस की खींचतान का नतीजा
X

भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया एक फिर चर्चा में हैं। इस बार उनसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने दुर्व्यवहार तो नहीं किया, लेकिन उन्हें एक कार्यक्रम में मंच पर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद बावरिया को कार्यक्रम से बैरंग लौटना पड़ा। कांग्रेस ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान का नतीजा बताया है।

प्रदेश के खरगोन में मंगलवार को बिरसा मुंडा फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को भी आमंत्रित किया गया था। हालांकि यह कार्यक्रम जयस का था, इसके बावजूद दीपक बावरिया कार्यक्रम में पहुंच गए। लेकिन बावरिया जब मंच पर जाने लगे, तो उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद दीपक बावरिया कार्यक्रम से बैरंग लौट गए। बावरिया के साथ हुए इस व्यवहार को लेकर कांग्रेस में जहां कानाफूसी का दौर जारी है| भाजपा ने इसे पार्टी की अंदरूनी सिर फुटौव्वल का नतीजा बताया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा है कि बावरिया जी पिछले 6 माह से मध्यप्रदेश में जिस तरह की अपरिपक्व राजनीति कर रहे हैं| उससे उन्हें खुद को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। डॉ. विजयवर्गीय ने खरगोन की घटना को कांग्रेस में व्याप्त संवादहीनता एवं आपसी सिर फुटौव्वल का नतीजा बताया है।

Updated : 3 Oct 2018 2:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top