Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > भोपाल के 40 पाकिस्तानियों को जल्द मिलेगी नागरिकता

भोपाल के 40 पाकिस्तानियों को जल्द मिलेगी नागरिकता

भोपाल के 40 पाकिस्तानियों को जल्द मिलेगी नागरिकता
X

भोपाल। राजधानी भोपाल में रहने वाले पाकिस्तानियों को जल्द ही भारत की नागरिकता मिल जाएगी। इनकी संख्या 40 है। इन सभी 40 पाकिस्तानियों को कलेक्टर जल्द ही भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र देंगे।

गौरतलब है कि इन्हें भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सोमवार को यानी कल दिया जाना तय था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के भोपाल में होने के कारण इस प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया। अब जल्द ही नई तिथि तय कर इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 जून 2018 को नागरिकता संबंधी 35 प्रमाण पत्र बांटे गए थे। इससे पहले एक-एक करके कुल 73 लोगों को नागरिकता संबंधी प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं। यानी राजधानी भोपाल में अब तक कुल 108 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं। भोपाल में करीब 176 लोगों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है। यहां बता दें कि नागरिकता पाने वाले वे लोग हैं, जो वर्षों पहले पाकिस्तान से भागकर भारत आ गए थे और यहीं बस गए थे। इन्हें नागरिकता देने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। (हि.स.)

Updated : 27 Feb 2019 9:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top