Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > अब भोपाल में फिल्म देखना हुआ महंगा

अब भोपाल में फिल्म देखना हुआ महंगा

अब भोपाल में फिल्म देखना हुआ महंगा
X

भोपाल। अगर आप फिल्म देखने के शौकीन हैं तो अब आपको इसके लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। नगर निगम ने शहर में सिनेमा पर 5 से 15 फीसदी मनोरंजन कर लगाने आदेश जारी कर दिए हैं। यह कर 9 जुलाई से लगाया गया है। मनोरंजन कर लगाने का प्रस्ताव पिछले महीने नगर परिषद से पास हुआ था। सिनेमा के 200 रुपये के टिकट पर 15 फीसदी मनोरंजन कर के अलावा 28 प्रतिशत जीएसटी भी चुकाना पड़ेगा। इस तरह अब 200 रुपये का एक टिकट 286 रुपये का पड़ेगा। हालांकि फ्री के मनोरंजन पर कोई कर आरोपित नहीं किया गया है। निगम परिषद में मनोरंजन कर का संकल्प गत 2 अगस्त को पारित किया था। मनोरंजन से जुड़ी कंपनियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

मनोरंजन कर की दर 99 रुपये तक टिकट पर 5 प्रतिशत, 199 रुपये तक 10 प्रतिशत, 200 से ज्यादा के टिकट पर 15 प्रतिशत, होटल व रेस्टोरेंट में डांस, प्रदर्शन आदि की कुल आय का 10 प्रतिशत, सर्कस, ड्रामा आदि की कुल आय का 10 प्रतिशत, डिस्को पब, क्लब, पूल, गेम जोन आदि की वार्षिक टर्नओवर का 15 प्रतिशत, डीटीएच, टेलीकॉम व अन्य तकनीकी साधनों से मनोरंजन के कुल टर्नओवर पर 15 प्रतिशत की दर से मनोरंजन कर लिया जाएगा।

Updated : 12 Sep 2018 3:17 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top