Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मंत्री पद के लायक नहीं पटवारी और प्रद्युमन : शिवराज

मंत्री पद के लायक नहीं पटवारी और प्रद्युमन : शिवराज

मंत्री पद के लायक नहीं पटवारी और प्रद्युमन : शिवराज
X

विशेष संवाददाता भोपाल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार के 2 मंत्री तो पद पर रहने के लायक ही नहीं हैं। शिवराज सिंह मंत्री जीतू पटवारी और प्रद्युम्न सिंह तोमर के बारे मेें बात कर रहे थे, जिन्होंने सरकारी कार्यक्रम में भरे मंच से कहा कि हमारी सरकार गरीबों को शराब आदि का नशा करने के लिए भी पैसा दे रही है।

शिवराज सिंह ने कहा कि यह अजब सरकार के गजब मंत्री है। इन्हें नहीं समझ आता कि ये क्या बोल रहें हैं। इन्हें होश नहीं है, पहले ही प्रशासनिक अराजकता और कानून व्यवस्था ध्वस्त है। जहां चारों तरफ अफरा-तफरी मची है, वहीं लगता है की ये खुद सामाजिक अराजकता भी फैलाना चाहते हैं। कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को कम से कम मंत्री होने का मतलब पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामान्य मनुष्य अगर नशे के बारे में बोले तो अलग बात होती है लेकिन मंत्री बोल रहे हैं कि देशी-विदेशी पीने की व्यवस्था कर दी। दूसरे मंत्री कह रहे हैं कि बुढ़ापे में बीड़ी तंबाकू खाने की व्यवस्था कर दी। यह बीड़ी पिला के और तंबाकू खिला के क्या कैंसर के शिकार बनाना चाहते हैं सबको। मंत्रियों और सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोगों को नशे से दूर रखने का प्रयास करें। तंबाकू जैसा नशा जिससे कैंसर पैदा होता है उससे जनता को दूर रखें लेकिन यहां तो उल्टा उसका प्रचार करते है कमलनाथ सरकार के मंत्री। उन्होंने कहा कि इन मंत्रियों का यह व्यवहार मंत्री रहने लायक नहीं है। शिवराज ने बोला कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एक पवित्र उद्देश्य से प्रारंभ की गई थी। वह परिवार जिनके लिए बेटियों की शादी उनपर भारी पड़ती है या कुछ और कारणों से बेटियों शादी में दिक्कतें आतीं हैं, यह योजना उन परिवार के लिए थी। वहीं मंत्री अगर खुलेआम देशी विदेशी नशे का प्रचार करेंगे, तो समाज किस दिशा में जाएगा।

Updated : 4 March 2019 3:31 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top