Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > आज परिवर्तित रहेगा शहर का यातायात, यहां से निकलेंगे वाहन

आज परिवर्तित रहेगा शहर का यातायात, यहां से निकलेंगे वाहन

आज परिवर्तित रहेगा शहर का यातायात, यहां से निकलेंगे वाहन
X

राजनीतिक संवाददाता भोपाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भोपाल के जंबूरी मैदान पर आयोजित सभा में प्रदेशभर से आने वाली भीड़ और वाहनों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस ने शहर प्रवेश का यातायात परिवर्तित किया है।

इसी कड़ी में इन्दौर की ओर से आने वाले सभी वाहन खजूरी सडक, बकारियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेडा, चौपड़ा कलां, पटेल नगर वायपास, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कंट पाईट का उपयोग करते हुए पार्किग स्थल में बस/जीप/कार पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

राजगढ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले- समस्त प्रकार के बस, अन्य वाहन मुबारकपुर जोड, लांबाखेडा जोड, चौपडा कलां जोड, पटेल नगर वायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईट का उपयोग करते हुए पार्किग में बस/जीप/कार पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुडक़र पार्किग में बस/जीप/कार पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

होशंगाबाद रोड़ की ओर से आने वाले वाहन 11 मील से झागरिया रोड से होकर पटेल नगर चौराहे से बायी ओर मुडक़र आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुडक़र जंबूरी मैदान पर पार्किग में बस/जीप/कार पार्क कर कार्यक्रम में पहुंचेंगे। भोपाल रेल्वे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल जाने वाले कार्यकर्ता प्लेट फार्म न.6 की ओर से सभी बस एवं चार पहिया वाहन अल्पना तिराहा, संगम तिराहा से दाहिने ओर मुडक़र पुल से बजरिया तिराहा होते हुए प्रभात चौराहा, आई.टी.आई तिराहा, जे.के.रोड तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प, रत्नागिरी तिराहा से जम्बूरी मैदान पहुचेंगे । प्लेटफार्म क्र. 1 की ओर से आने वाले सभी बस एवं चार पहिया वाहन बजरिया तिराहा होते हुए प्रभात चौराहा, आई.टी.आई तिराहा, जे.के.रोड तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प, रत्नागिरी तिराहा से जंबूरी मैदान पहुचेंगे। कार्यक्रम में आने वाले व्ही.व्ही.आई.पी-महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेविंयर स्कूल के सामने व्ही.व्ही.आई.पी. पार्किग में पहुंचेंगे ।

कार्यक्रम में आने वाले व्हीआईपी - बोर्ड आफिस से ज्योति टाकीज, चेतक ब्रिज, गोविन्दपुरा मोड़ से हबीबगंज नाका की ओर जाकर सांची पार्लर से बांयी की ओर मुडक़र डीआरएम रोड होते हेतु सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्किंग स्थल पर पहुंचेगे। मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन वीर सावरकर सेतु के नीचे से होते हुए सांची पार्लर से दाहिने ओर मुडक़र डीआरएम रोड होते हेतु सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्किंग स्थल पर पहुंचेगे । बरखेड़ा गुरूद्वारा चौराहे से दाहिने ओर मुडक़र सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्किंग स्थल पर पहुंचेगे। कार्यक्रम के दौरान अवधपुरी चौक से महात्मागांधी चौराहे (जंबूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।

Updated : 7 Feb 2019 3:44 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top