Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कोरोना के चलते IIFA हुआ रद्द, अक्टूबर में होने की संभावना

कोरोना के चलते IIFA हुआ रद्द, अक्टूबर में होने की संभावना

कोरोना के चलते IIFA  हुआ रद्द, अक्टूबर में होने की संभावना
X

भोपाल। कोरोना वायरस का असर अब बॉलिवुड पर भी पड़ने लगा हैं। प्रदेश के इंदौर और भोपाल में आयोजित होने वाले आइफा अवार्ड समारोह को अगले आदेश तक रद्द हो गया है। इस समारोह में बॉलिवुड के कई कलाकार सम्मिलित होने वाले थे। कोरोना वायरस फैलने के डर से इस समारोह को रद्द कर दिया गया हैं।

इस समय कोरोना वायरस विश्व के सभी देशों में चिंता का विषय बना हुआ हैं यहीं कारण हैं की प्रदेश सरकार ने आईफा प्रबंधन से परामर्श कर लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए इसे रद्द कर दिया। एक बाद की तारीख के लिए बहुप्रतीक्षित IIFA वीकेंड और पुरस्कार 2020 समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है जो मूल रूप से मार्च 2020 अंत में निर्धारित किए गए थे।आयोजन समिति ने कोरोना की वजह से आयोजन को अक्टूबर तक टालने की सूचना दी है।



Updated : 9 March 2020 7:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top