Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > ग्वालियर समेत 32 जिलों में कल से होगी भारी बारिश, सोमवार के बाद मिलेगी राहत

ग्वालियर समेत 32 जिलों में कल से होगी भारी बारिश, सोमवार के बाद मिलेगी राहत

ग्वालियर समेत 32 जिलों में कल से होगी भारी बारिश, सोमवार के बाद मिलेगी राहत
X

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक फिर हटने जा रहा है। तीन दिनों की राहत के बाद शनिवार शाम से बादल प्रदेश पर मेहरबान होने वाले हैं। अभी जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो रही है। इसके अलावा अन्य इलाकों में आसमान साफ है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से पांच इंच यानी 19% ज्यादा है।

राजधानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार अगला लो प्रेशर एरिया 19 अगस्त की रात से बंगाल की खाड़ी से बनेगा।वर्तमान में बांग्लादेश और उसके आसपास एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसलिए अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होकर आगे बढ़ने की बात मौसम वैज्ञानिकों द्वारा कही गई है। इसके कारण रात से कुछ इलाकों में रिमझिम शुरू हो जाएगी। धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, पन्ना, बैतूल और हरदा में शनिवार को जमकर बारिश होगी।

भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश रविवार से

रविवार से भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, धार, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, देवास, अगर मालवा, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में अच्छी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 22 अगस्त से भारी बारिश का जोर कम होगा। 22 को भी प्रदेश कुछ इलाकों में बारिश होगी, लेकिन बारिश का जोर कम होगा। इसके बाद भी अंतिम सप्ताह में बारिश रफ्तार पकड़ सकती है।

Updated : 25 Aug 2022 6:19 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top