Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > दर्जन भर विधेयकों के साथ 25 से शुरू होगा मानसून सत्र

दर्जन भर विधेयकों के साथ 25 से शुरू होगा मानसून सत्र

मध्यप्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार करीब एक दर्जन से ज्यादा विधेयक लाने जा रही है।

दर्जन भर विधेयकों के साथ 25 से शुरू होगा मानसून सत्र
X

भोपाल । मध्यप्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार करीब एक दर्जन से ज्यादा विधेयक लाने जा रही है। वहीं, विधानसभा के अंतिम सत्र में करीब 1359 सवालों में से करीब 1280 सवालों को स्वीकार कर लिया गया है। जिनके प्रश्नों को जवाबों के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। विधानसभा का पांच दिन का मानसून सत्र 25 जून से शुरू होने जा रहा है। अंतिम सत्र होने के कारण सरकार इस बार कई विधेयक ला रही है जिनमें से दो की सूचना विधानसभा सचिवालय को पहुंच चुकी है। उच्च शिक्षा विभाग ने मप्र राज्य उच्च शिक्षा 2018 और मप्र राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय संस्थान 2018 विधेयक विधानसभा को भेजे हैं।

सूत्रों के मुताबिक विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों की सेवा आयु बढ़ाने के लिए भी मप्र विधानसभा सेवायुक्त विधेयक लाया जा रहा है। इसके अलावा धर्मशाा विधि विवि विधेयक, लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक सहित भू राजस्व संहिता, मप्र वृत्तिकर, नगर पालिका मनोरंजन कर व अमोद-प्रमोद, नगर पालिक मुद्रांक शुल्क प्रभार, निजी विवि स्थापना व संचालन संशोधन विधेयक भी सरकार मानसून सत्र में ला सकती है। 70 सवाल अग्राह्य किए: जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 1359 सवाल दिए हैं। इनमें से 496 प्रश्न ऑन लाइन किए गए हैं और 863 प्रश्न ऑफ लाइन जमा किए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि इनमें से करीब 70 सवाल आगाह कर दिए गए हैं।


Updated : 19 Jun 2018 2:39 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top