भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। पूर्व भाजपा विधायक सुनील मिश्रा द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बयान दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा बीजेपी से नाराज नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने के बयान पर राकेश सिंह ने कहा है कि यह कांग्रेस की परेशानी और कांग्रेस की दुविधा है, क्योंकि उसे मालूम है किसकी सरकार नहीं बनने वाली है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए उन्हें बीजेपी दिखाई देती है, बीजेपी के सहयोग के बिना तो कभी सरकार नहीं बना सके शायद इसीलिए बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं की वजह से सरकार बनाने की बात कहते हैं। राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं और कांग्रेस की सरकार के कामों की वजह से कभी भी सरकार नहीं बना सकती है। इस दौरान अमित शाह के दौरे को लेकर सवाल पूछे जाने पर राकेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष केे प्रवास के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की अलग-अलग बैठकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चुनावी तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन मिलेगा।