Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई

भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई

भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई
X

भोपाल। भारतीय वायुसेना द्वारा पुलवामा हमले का बदला लेते हुए आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार तडक़े 3.30 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर हमला किया। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाए। इसमें कई आतंकी कैंप तबाह हुए हैं।

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वायुसेना के जवानों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में लिखा 'भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं'। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वायुसेना के जवानों के शौर्य को सलाम करते हुए उन्हें बधाई दी है। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा 'भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं। कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने भी जवानों को शौर्य को सलाम करते हुए ट्वीट कर लिखा 'आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए बधाई, भारतीय वायु सेना के जांबाज़ जवानों के शौर्य को सलाम । जय हिंद'।

Updated : 26 Feb 2019 5:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top