Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > चार साल की मासूम से दुष्कर्म पर आयोग ने एसपी से रिपोर्ट तलब की

चार साल की मासूम से दुष्कर्म पर आयोग ने एसपी से रिपोर्ट तलब की

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सतना जिले में एक 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना पर संज्ञान लिया है।

चार साल की मासूम से दुष्कर्म पर आयोग ने एसपी से रिपोर्ट तलब की
X

चार साल की मासूम से दुष्कर्म पर आयोग ने एसपी से रिपोर्ट तलब की

भोपाल । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सतना जिले में एक 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस बारे में जिले के एसपी से तत्काल रिपोर्ट तलब की है।मानव अधिकार आयोग के अनुसार सतना जिले के पन्ना गांव में आरोपी महेन्द्र सिंह गौड़ अपने पड़ोस में रहने वाली 4 साल की बच्ची को उसके घर से उठाकर ले गया। आरोपी ने जंगल में ले जाकर मासूम से दुष्कर्म किया और उसे मरा हुआ समझकर लहुलुहान अवस्था में वहीं छोड़कर भाग निकला। बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे उपचार के लिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया है। पुलिस ने आरोपी महेंद्रसिंह गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

आयोग ने इस घटना को अत्यंत गंभीर और अमानवीय मानते हुए पुलिस अधीक्षक सतना से तत्काल प्रतिवेदन तलब किया है। सौतेले पिता ने की नाबालिग से दरिंदगी: मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने बैतूल में सौतेले पिता द्वारा नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस घटना को अमानवीय और अत्यंत गंभीर मानकर पुलिस अधीक्षक बैतूल से पन्द्रह दिवस में प्रतिवेदन तलब किया है।





Updated : 4 July 2018 5:09 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top