Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > बुर्के पर बोलीं साध्वी- देश के लिए जरूरी हो, तो बदलें परंपराएं

बुर्के पर बोलीं साध्वी- देश के लिए जरूरी हो, तो बदलें परंपराएं

बुर्के पर बोलीं साध्वी- देश के लिए जरूरी हो, तो बदलें परंपराएं
X

भोपाल। श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने भी बुर्के पर प्रतिबंध की मांग की है। इस पर भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि यदि देश के लिए जरूरी हो, तो हमें अपनी परंपराएं बदल लेना चाहिए।

लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर भी बात की। कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से फैसला लिया जाना चाहिए। देश सर्वोपरि होना चाहिए। अगर किसी कारण से कोई आतंकवादी इसका लाभ उठाते हैं और देश को नुकसान होता है, हमें अपनी कुछ परंपराओं में बदलाव कर लेना चाहिए। उन्होंने एयपोर्ट पर चेकिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर जांच होती है, तब तो धर्म आड़े नहीं आता। हम विदेश जाते हैं तो निर्वस्त्र करके जांच की जाती है, तब कोई कुछ नहीं कह पाता। उन्होंने कहा कि यदि किसी आतंकी घटना में बुर्के का इस्तेमाल किया जाए तो इससे धर्म भी बदनाम होता है। इसलिए इस मामले में मुस्लिम पंथ के लोग स्वयं आगे आकर फैसला लें तो अच्छा होगा। इस मामले को लेकर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एजेंसियों को जांच का पूरा हक है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कभी किसी ने जांच को लेकर मना नहीं किया है।

Updated : 1 May 2019 10:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top