Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को आएंगे भोपाल, मुख्यमंत्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा

गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को आएंगे भोपाल, मुख्यमंत्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा

गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को आएंगे भोपाल, मुख्यमंत्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा
X

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 22 अगस्त को भोपाल में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की और तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस के भूमि-पूजन, मध्यप्रदेश पुलिस के आवास और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण, सहकारिता सम्मेलन और कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मशताब्दी पर हो रहे कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर उचित बैठक व्यवस्था, बिजली, पेयजल प्रबंध और सुरक्षा की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी कार्यक्रम के गरिमामय संपादन के लिए संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय योगेश चौधरी, प्रबंध संचालक पर्यटन निगम एस. विश्वनाथन, संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Updated : 20 Aug 2022 2:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top