Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > अब एक साथ 50 हजार परीक्षार्थीयों की परीक्षा कराएगा पीईबी

अब एक साथ 50 हजार परीक्षार्थीयों की परीक्षा कराएगा पीईबी

भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। प्रोफेशनल एक्‍जामिनेशन बोर्ड ने ज्‍यादा छात्रों को परीक्षा कराने का फैसला किया है। पहले पीईबी एक‍ दिन में 40 हजार छात्रों की परीक्षा करा पाता था, अब पीईबी 50 हजार छात्रों की परीक्षा करा पाएगा।

पीईबी अब अपनी ज्‍यादातर परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कराता है। अभी तक परीक्षा केन्‍द्रों की पर्याप्‍त संख्‍या न होने के कारण 40 हजार छात्र ही भर्ती परीक्षाएं दे पाते थे। अब पीईबी परीक्षा केन्‍द्रों में इजाफा करने जा रहा है। पीईबी को जल्‍द ही शिक्षक भर्ती परीक्षा करवानी है। जिसमें बड़ी संख्‍या परीक्षार्थी शामिल होंगे। संख्‍या के लिहाज यह परीक्षा पीईबी के लिए चुनौतीपूर्ण होगी। जिन भर्ती परीक्षाओं में अधिक छात्र होते हैं, उन्हें कराने में समय लगता है। इसको देखते हुए परीक्षा केंद्रों की क्षमता बढ़ाने की तैयारी पीईबी कर रहा है।

पीईबी ने वर्ग एक की शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 17 हजार पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 5 लाख से अधिक आवेदन आ सकते हैं। इसको देखते हुए छात्र क्षमता बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा पीईबी ने परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए पहले दिन एक पाली में परीक्षा कराए जाने का नियम बना लिया है। इससे भर्ती परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी में कमी आई है।

Updated : 22 Sep 2018 1:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top