Home > Lead Story > विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर 10 दिसम्बर को आएगा फैसला

विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर 10 दिसम्बर को आएगा फैसला

विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर 10 दिसम्बर को आएगा फैसला
X

नई दिल्ली। बैंकों का 9 हजार करोड़ का कर्ज लेकर विदेश भाग जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर फैसला 10 दिसम्बर को आएगा।

लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बुधवार को माल्या के मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई द्वारा अगस्त में मुंबई के आर्थर रोड जेल की आठ मिनट की वीडियो देखी। इस वीडियो में बैरक न. 12 को दिखाया गया, जहां प्रत्यर्पण के बाद माल्या को बंद किया जाएगा। माल्या ने भारत की जेलों को रहने लायक नहीं बताते हुए प्रत्यर्पण को रोकने की मांग की थी।

कुछ समाचारों के मुताबिक माल्या अपनी कमजोर होती स्थिति को देखते हुए बैंकों के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं। भारत की ओर से प्रत्यर्पण का अनुरोध मिलने के बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने अप्रैल में माल्या को गिरफ्तार किया था। इस समय माल्या जमानत पर हैं और अगर 10 दिसम्बर को फैसला सीबीआई के पक्ष में आता है तो 62 वर्षीय माल्या को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल के बैरक न. 12 में रहना होगा।

Updated : 14 Sep 2018 5:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top