Home > Lead Story > बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
X

जम्मू। बांदीपोरा जिले के दन्ना क्षेत्र के जंगलों में शनिवार को आतंकियों तथा सेना के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान राइफल मैन शिव कुमार के रूप में की गई है।

दन्ना क्षेत्र के जंगल में पिछले तीन चार दिनों से आतंकियों की मौजदूगी की गुप्त सूचना के आधार पर सेना की 31 आर.आर व 27 आर.आर के जवानों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ था। तलाशी अभियान के दौरान शनिवार को आतंकियों तथा सेना के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को भी मार गिराया है। इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरन्त 92 बैस अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान जवान शहीद हो गया। सेना ने अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। वहीं सेना के प्रवक्ता राजेश कालीया ने दन्ना क्षेत्र के जगलों में तीन आतंकियों के मारे जाने की पृष्टि की है।

बता दें कि शुक्रवार को दन्ना क्षेत्र के जगलों में आतंकियों द्वारा कि गई गोलीबारी में सुरक्षाबलों के तीन जवान भी घायल हो गये थे।

Updated : 2 Sep 2018 4:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top