Home > Lead Story > सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कहा - इससे निपटने के लिए केंद्र दिशा निर्देश तैयार करे

सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कहा - इससे निपटने के लिए केंद्र दिशा निर्देश तैयार करे

सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कहा - इससे निपटने के लिए केंद्र दिशा निर्देश तैयार करे
X

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को टिप्पणी की कि प्रौद्योगिकी ने 'खतरनाक' मोड़ ले लिया है और देश में सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने के लिये निश्चित समय के भीतर दिशानिर्देश बनाने की आवश्यकता है। न्यायालय ने केंद्र से कहा कि वह तीन सप्ताह के भीतर बताये कि इसके लिये दिशानिर्देश तैयार करने के लिये कितना समय चाहिए।

न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ ने किसी संदेश या आनलाइन विवरण के जनक का पता लगाने में कुछ सोशल मीडिया मंचों की असमर्थता पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि अब इसमें सरकार को दखल देना चाहिए।

पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत या उच्च न्यायालय इस वैज्ञानिक मुद्दे पर निर्णय लेने में सक्षम नहीं है और इन मुद्दों से निबटने के लिये सरकार को ही उचित दिशानिर्देश बनाने होंगे।

Updated : 24 Sep 2019 9:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top