Home > Lead Story > सुब्रमण्यम स्वामी ने इमरान खान के न्योते को लेकर कहा कुछ ऐसा...

सुब्रमण्यम स्वामी ने इमरान खान के न्योते को लेकर कहा कुछ ऐसा...

सुब्रमण्यम स्वामी ने इमरान खान के न्योते को लेकर कहा कुछ ऐसा...
X

नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा कि जो लोग इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे उन्हें आतंकवादी माना जाना चाहिए। यही नहीं, स्वामी ने कहा कि ऐसे लोगों को काली सूची में डाल देना चाहिए और उन्हें आतंकवादी की तरह देखा जाना चाहिए।

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर देश में सियासत गरमा गई है। इस शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ-साथ आमिर खान को न्योता भेजा गया है, जिसका कड़ा विरोध किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) 25 जुलाई को पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। वह पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में 11 अगस्त को शपथ लेने वाले हैं, जिसे लेकर भारत के कई दिगग्जों को निमंत्रण भेजा गया है। कांग्रेस नेता सिद्धू ने इमरान के न्योते को स्वीकार कर लिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

Updated : 2 Aug 2018 8:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top