Home > Lead Story > शिवसेना अब राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक-2019 का करेगी विरोध

शिवसेना अब राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक-2019 का करेगी विरोध

शिवसेना अब राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक-2019 का करेगी विरोध
X

मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक-2019 के विरोध में शिवसेना के सांसद राज्यसभा में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में शिवसेना ने कुछ संशोधनों का सुझाव देते हुए इस विधेयक का समर्थन किया था लेकिन केंद्र सरकार ने इस विधेयक में शिवसेना की ओर से दिए गए सुझाव को मान्य नहीं किया है।

उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश में ऐसा माहौल बनाया है कि जो वह कहें अगर उसे समर्थन करो तो देशभक्त और न करो तो देशद्रोही। देश को इस भ्रामक माहौल से बाहर निकलना होगा। उन्होंने कहा कि वे किसी के कहने से निर्णय नहीं लेते और न ही बदलते हैं। शिवसेना ने लोकसभा में कुछ सवाल पूछे हैं, उसका जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन विधेयक-2019 को शिवसेना की ओर से समर्थन दिए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवाई ने नाराजगी जताई थी। दलवाई ने कहा था कि शिवसेना तटस्थ रह सकती थी।

Updated : 10 Dec 2019 2:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top