Home > Lead Story > सेना की बढ़ेगी ताकत, सरकार ने रक्षा सौदे को दी मंजूरी

सेना की बढ़ेगी ताकत, सरकार ने रक्षा सौदे को दी मंजूरी

सेना की बढ़ेगी ताकत, सरकार ने रक्षा सौदे को दी मंजूरी
X

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने आर्मी और नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए शनिवार को 46 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को शनिवार को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इसके तहत नौसेना के लिए 111 बहुउद्देशीय हेलीकाप्टर और लगभग 150 आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदे जाएंगे। रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकाप्टर डील पर लगभग 21 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। रक्षा मंत्रालय द्वारा कुल 46 हजार करोड़ रुपये की खरीदी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिसमें 21 हजार करोड़ रुपये के 111 बहुउद्देशीय हेलीकाप्टर को खरीदना भी शामिल है।

मंत्रालय के अनुसार डीएसी की बैठक में नौसेना के लिए 24 बहुउद्देशीय हेलीकाप्टर एमएच 60 'रोमियो', सेना के लिए 3364 करोड़ रुपये की लागत से 155 एमएम की 150 तोप और नौसेना के लिए छोटी दूरी की 14 मिसाइल प्रणाली की खरीद को भी हरी झंडी दी गई।

Updated : 25 Aug 2018 7:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top