Home > देश > ऑपरेशन ब्लू स्टार : 35वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई

ऑपरेशन ब्लू स्टार : 35वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई

ऑपरेशन ब्लू स्टार : 35वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई
X

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर हरमिंदर साहिब में चरमपंथियों ने खुलकर खालिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की और तलवारें लहराई। झड़पें भी हुई हैं। ताजा घटनाक्रम को देखते हुए स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था और बढ़ा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि सेना ने स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए 06 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार अभियान चलाया था। यह अभियान उन अलगाववादियों को खदेड़ने के लिए चलाया गया था जो बीते तीन साल से अमृतसर मंदिर में ही डेरा जमाए बैठे थे। उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस ऑपरेशन के लिए सेना को आदेश दिया था।

गुरुवार को अमृतसर प्रशासन ने ब्लू स्टार की 35वीं बरसी से पहले कानून व्यवस्था न खराब हो, इसके लिए शहर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। शहर में 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगाया गए हैं। साथ ही सीसीटीवी की मदद से संवेदनसील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बायपास सहित शहर के प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Updated : 6 Jun 2019 3:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top