Home > Lead Story > अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एस जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री से की बात, भारत बेहद चिंतित

अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एस जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री से की बात, भारत बेहद चिंतित

अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एस जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री से की बात, भारत बेहद चिंतित
X

नई दिल्ली। ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ से बात की और कहा कि भारत क्षेत्र में तनाव के बढ़ते स्तर को लेकर बेहद चिंतित है।

जयशंकर ने कहा कि हाल की घटनाओं ने बेहद गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, 'ईरान के विदेश मंत्री से अभी बात की। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम ने बेहद गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। भारत तनाव के बढ़ते स्तर को लेकर बेहद चिंतित है। हमने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।'

दोनों मंत्रियों के बीच यह बातचीत हाल ही में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर के अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि अमेरिका ने वहां 52 संभावित लक्ष्यों की पहचान की है और अगर तेहरान ने सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिये अमेरिका के खिलाफ कोई हमला किया तो वह उसे अब तक की सबसे बड़ी चोट पहुंचाएंगे। ईरान ने सुलेमानी की मौत का 'बदला' लेने का संकल्प व्यक्त किया था।

Updated : 5 Jan 2020 2:25 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top