Home > Lead Story > केरल की बाढ़ में खराब हुए पासपोर्टधारकों को दी राहत : सुषमा स्वराज

केरल की बाढ़ में खराब हुए पासपोर्टधारकों को दी राहत : सुषमा स्वराज

केरल की बाढ़ में खराब हुए पासपोर्टधारकों को दी राहत : सुषमा स्वराज
X

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने केरल में आई ऐतिहासिक बाढ़ और उससे हो रही तबाही को देखते हुए केरल के सभी पासपोर्टधारकों को राहत देने का एेलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि केरल की बाढ़ के चलते जिन पासपोर्टधारकों के पासपोर्ट पानी से खराब हुए हैं, उन्हें मुफ्त बदला जाएगा। पासपोर्ट की नई कॉपी जारी करने का विदेश मंत्रालय अलग से पैसा नहीं लेगा। इसके लिए केरल के सभी पासपोर्टधारकों को अपने संबंधित पासपोर्ट केंद्र को संपर्क करने को कहा गया है। ये काम केरल में बाढ़ के बाद हालात सामान्य होते ही शुरू होगा।

केरल में बारिश और बाढ़ से मची भयंकर तबाही से पिछले लगभग ढाई महीने में अब तक 180 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए त्रिशूर, एर्नाकुलम, अलप्पुझा, वायनाड, कोझिकोड और इडुक्की जिलों में एनडीआरएफ की 14 टीमें तैनात की है। एनडीआरएफ चिकित्सा सहायता के साथ राहत सामग्रियों के वितरण का भी काम कर रही हैं। अब तक 1000 से अधिक वृद्ध महिलाओं और बच्चों को बचाया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूरे हालात का जायजा लेने आज केरल के दौरे पर हैं। केरल निवासी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जी. अल्फोंस भी उनके साथ हैं। केंद्रीय दल, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, राज्य सरकार के मंत्रियों, मुख्य सचिव, केंद्रीय एजेंसियों व राज्य प्रशासन के अन्य शीर्ष अधिकारियों से केंद्र सरकार की एजेंसियों व राज्य सरकार द्वारा चलाए गए राहत, बचाव और खोज अभियान को लेकर बैठक भी करेगा।

Updated : 12 Aug 2018 10:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top