Home > Lead Story > रामविलास पासवान को लगा बड़ा झटका, लोजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अलग पार्टी गठन करने का लिया फैसला

रामविलास पासवान को लगा बड़ा झटका, लोजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अलग पार्टी गठन करने का लिया फैसला

रामविलास पासवान को लगा बड़ा झटका, लोजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अलग पार्टी गठन करने का लिया फैसला
X

पटना/दिल्ली। लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा सहित कई नेताओं ने पार्टी से नाता तोड़कर गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) के गठन का फैसला किया है। नेताओं ने पार्टी में तानाशाही का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि लोजपा एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बनकर रह गई। इसका उद्देश्य चुनावों में बाहरी लोगों को टिकट देकर धनार्जन करना है।

पार्टी छोड़ने वाले नेताओं में महासचिव सह प्रवक्ता विष्णु पासवान, राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान और कोषाध्यक्ष रामेश चन्द्र कपूर भी शामिल हैं। उधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि सत्यानंद शर्मा को 13 अप्रैल को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने पार्टी से निकाल दिया था। उन पर जमुई में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ काम करने का आरोप था। इसके अलावा दूसरे नेताओं को भी पार्टी से पहले ही निकाल दिया गया है। ये लोग पार्टी के नाम पर पैसा वसूली करने में लगे थे।

Updated : 13 Jun 2019 1:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top