रघुनाथ महापात्र व सोनल मान सिंह ने संसद सदस्यता की ली शपथ

रघुनाथ महापात्र व सोनल मान सिंह ने संसद सदस्यता की ली शपथ
X

भुवनेश्वर। राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने वाले शिल्पी रघुनाथ महापात्र व प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यंगना सोनल मानसिंह बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की।

उल्लेखनीय है कि गत 14 जुलाई को राष्ट्पति ने चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने की घोषणा की थी। यह जानकारी भरोसेमंद सूत्र ने दी|



Tags

Next Story