Home > Lead Story > प्रधानमंत्री ने बाण चला किया रावण दहन

प्रधानमंत्री ने बाण चला किया रावण दहन

प्रधानमंत्री ने बाण चला किया रावण दहन
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन शुक्रवार को दिल्ली की लवकुश रामलीला के रावण वध प्रसंग के मंचन में शामिल हुए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाण चलाकर रावण का पुतला दहन किया।

दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध लवकुश रामलीला लालकिले के प्रांगण में हर वर्ष आयोजित की जाती है। इसमें प्रसिद्ध फिल्म व सीने कलाकार अभिनय करते हैं। इस बार महाभारत में दुर्योधन का अभिनय करने वाले पुनीत इस्सर ने रावण का किरदार निभाया था। रावण बध से जुड़े रामलीला के प्रसंग को देखने कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

अंतिम प्रसंग के बाद रामलीला मैदान में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलों के दहन के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मैदान में उपस्थित रहे।

वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्री नव धार्मिक लीला समिति के पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया।

Updated : 19 Oct 2018 8:32 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top