Home > Lead Story > मोदी-शाह सहित 58 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

मोदी-शाह सहित 58 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश की बागडोर संभाल ली है। राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम के बाद पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे लखनऊ से बीजेपी के सांसद राजनाथ सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ऐसे में साफ है कि मोदी सरकार 2.0 में उनका कद दूसरे नंबर का ही रहेगा। सरकार में तीसरे नंबर पर अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। आपको बता दें कि पीएम के साथ कुल 24 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है।

LIVE update :

-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सामूहिक तस्वीर

-ओडिशा के बालासोर से नवनिर्वाचित सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने मंत्री पद की शपथ ली।

-बाबुल सुप्रियो, संजीव बाल्यान और अनुराग सिंह ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली।

-किरेन रिजिजू, फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे और अर्जुन राम मेघवाल ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ शपथ ली

-महेंद्र नाथ पांडे, शिवसेना के अरविंद सावंत और गिरिराज सिंह ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली

-धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी और प्रहलाद जोशी केंद्रीय मंत्रियों के रूप में शपथ ली

-डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल ने केंद्रीय मंत्रियों के रूप में शपथ ली

-स्मृति ईरानी ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली

-रमेश पोखरियाल निशंक, हरसिमरत कौर बादल और अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।

-पूर्व विदेश सचिव सुब्रमण्यम जयशंकर ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।

-रामविलास पासवान और नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

-नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

-पीएम नरेंद्र मोदी की मां हेराबेन मोदी समारोह शपथ ग्रहण देखती हुई।

-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।

-लखनऊ के भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली।

-नरेंद्र मोदी ने 15 वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

-नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेते।

-नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह राष्ट्रपति भवन में मंच पर।

-नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

-सुषमा स्वराज शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची।

-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी राष्ट्रपति भवन में पीएम शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे।

-रविशंकर प्रसाद, अमित शाह, हरसिमरत कौर बादल, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर और अन्य नेता राष्ट्रपति भवन में मंच पर।

-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

-पूर्व प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

-अभिनेता रजनीकांत और उनकी पत्नी लता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

-शपथग्रहण में शामिल होने निर्मला सीतरमण और गिरिराज सिंह राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

-शपथग्रहण समारोह में पहुंचे राजनाथ सिंह और नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी।

-पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रपति भवन पहुंचे

-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रपति भवन के बाहर के दृश्य।



Updated : 30 May 2019 4:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top