Home > Lead Story > अक्षय कुमार के साथ प्रधानमंत्री का गैर राजनैतिक साक्षात्कार

अक्षय कुमार के साथ प्रधानमंत्री का गैर राजनैतिक साक्षात्कार

अक्षय कुमार के साथ प्रधानमंत्री का गैर राजनैतिक साक्षात्कार
X

मुंबई। सोमवार को अक्षय कुमार के जिस पोस्ट ने सोशल मीडिया से लेकर बालीवुड और राजनैतिक गलियारों तक में हंगामा मचा दिया था, उसके रहस्य का अंदाज देर रात तक लग गया था, लेकिन अब अक्षय कुमार ने अधिकारिक रुप से अपनी पोस्ट के रहस्य का परदा खोलते हुए बताया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बातचीत की है, जिसका प्रसारण बुद्धवार की सुबह होगा। अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ऐसे वक्त में, जब देश भर में चुनाव का माहौल हो, ऐसे में राहत लेते हुए मैं बताना चाहता हूं कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने प्रधानमंत्री के साथ पूरी तरह से गैरराजनैतिक बातचीत की, जिसका प्रसारण सुबह नौ बजे से होगा।

अक्षय कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा था वे कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। अक्षय कुमार के इस पोस्ट को लेकर अटकलों का बाजार गरम हो गया कि वे भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दिल्ली में कांग्रेस नेता अजय माकन का मुकाबला करेंगे। हालांकि कनाडा का पासपोर्टधारी होने की वजह से ये कानूनन मुमकिन नहीं है कि अक्षय कुमार देश की चुनावी प्रक्रिया में कोई हिस्सा ले सकें। वे न तो चुनावों में खड़ा हो सकते हैं और न ही वे मतदान कर सकते हैं। जब अक्षय कुमार की पोस्ट को लेकर चुनावी अटकलों का मामला गरमाता चला गया, तो सोमवार को ही कुछ देर बाद अक्षय कुमार ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट के रहस्य को बनाए रखा, जिसको उन्होंने अब बेपर्दा किया है। अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक माने जाते हैं और कई अवसरों पर वे केंद्रीय सरकार के समर्थन में आगे आए हैं।

Updated : 23 April 2019 4:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top