Home > Lead Story > राम मंदिर फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने की 'मन की बात'

राम मंदिर फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने की 'मन की बात'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत के लोगों से आग्रह करूंगा कि आप प्रकृति और जंगल पसंद करते हैं तो आप नार्थ-ईस्ट जाना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरा राजनीति में जाने का मन नहीं था लेकिन जहां हूं वहां जी जान से काम करना चाहिए। आपको बता दें कि पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का यह 59वां संस्करण है। प्रधानमंत्री हर माह की आखिरी रविवार को देशवासियों के साथ मन की बात करते हैं।

- हम भी सिर्फ अपने आस-पास के इलाक़े को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करने का संकल्प कर लें तो फिर 'प्लास्टिक मुक्त भारत' पूरी दुनिया के लिए एक नई मिसाल पेश कर सकता है: पीएम

- कभी-कभी जीवन में, छोटी-छोटी चीज़ें भी हमें बहुत बड़ा सन्देश दे जाती हैं। अगर, हम भी, सिर्फ अपने आस-पास के इलाके को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करने का संकल्प कर लें तो फिर 'प्लास्टिक मुक्त भारत' पूरी दुनिया के लिए एक नई मिसाल पेश कर सकता है: पीएम मोदी

- संयुक्त राष्ट्र ने 2019 को 'International Year of Indigenous Languages' घोषित किया है, योनी उन भाषाओं को संरक्षित करने पर जोर दिया है जो विलुप्त होने की कगार पर हैं।

- इस समुदाय के लोगों की संख्या, गिनती भर को है। लेकिन रंग भाषा को बचाने के लिए हर कोई जुट गया, चाहे, चौरासी साल के बुजुर्ग दीवान सिंह हों या बाईस वर्ष की युवा वैशाली गर्ब्याल प्रोफ़ेसर हों या व्यापारी, हर कोई, हर सम्भव कोशिश में लग गया

- पिथौरागढ़ के धारचूला में, रंग समुदाय के काफ़ी लोग रहते हैं, इनकी, आपसी बोल-चाल की भाषा रगलो है: पीएम

- हमारी भारत भूमि पर सैकड़ों भाषाएं सदियों से पुष्पित पल्लवित होती रही हैं। हालांकि, हमें इस बात की भी चिंता होती है कि कहीं भाषाएं, बोलियां ख़त्म तो नहीं हो जाएगी। पिछले दिनों मुझे उत्तराखंड के धारचुला की कहानी पढ़ने मिली। मुझे काफी संतोष मिला: पीएम मोदी

-देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं। राम मंदिर पर जब फ़ैसला आया तो पूरे देश ने उसे दिल खोलकर गले लगाया। पूरी सहजता और शांति के साथ स्वीकार किया: पीएम

- अयोध्या मामले पर 9 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, तो 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है। देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं: पीएम

- भारत में फिट इंडिया मूवमेंट से तो आप परिचित होंगे ही। CBSE ने एक सराहनीय पहल की है, फिट इंडिया सप्ताह की। फिट इंडिया सप्ताह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और माता-पिता भी भाग ले सकते हैं।

- आइये, इस अवसर पर हम अपनी आर्म्ड फोर्स्र के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और वीर सैनिको का स्मरण करें।

- 7 दिसम्बर को आर्म्ड फोर्स फ्लैग डे मनाया जाता है। ये वो दिन है जब हम अपने वीर सैनिकों को, उनके पराक्रम को, उनके बलिदान को याद तो करते ही हैं लेकिन योगदान भी करते हैं।

- मेरा भी सौभाग्य रहा कि मैं भी बचपन में मेरे गांव के स्कूल में एनसीसी कैडेट रहा, तो मुझे ये डिसिप्लेन, ये यूनिफॉर्म मालूम है और उसके कारण विश्वास का स्तर भी बढ़ता है। ये सारी चीज़ें बचपन में मुझे एक एनसीसी कैडेट के रूप में अनुभव करने का मौका मिला था।

- क्योंकि मैं भी आप ही की तरह कैडिट रहा हूं और मन से भी, आज भी अपने आपको कैडिट मानता। यह दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉमर्ड यूथ ऑर्गेनाइजड में भारत की एनसीसी एक है। इसमें सेना, नौ-सेना, वायुसेना तीनों शामिल हैं

- मेरे प्यारे देशवासियो, मन की बात में आप सबका स्वागत है। युवा देश के, युवा, वो गर्म जोशी, वो देशभक्ति, वो सेवा के रंग में रंगे नौजवान, आप जानते हैं ना। नवम्बर महीने का चौथा रविवार हर साल एनसीसी डे के रूप में मनाया जाता है

Updated : 24 Nov 2019 7:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top