Home > Lead Story > प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काल भैरव दरबार में हाजिरी के बाद किया नामांकन दाखिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काल भैरव दरबार में हाजिरी के बाद किया नामांकन दाखिल

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में किया नामांकन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काल भैरव दरबार में हाजिरी के बाद किया नामांकन दाखिल
X

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा के अभेद्य किलेबंदी के बीच वाराणसी लोकसभा सीट से दूसरी बार नामांकन दाखिल किया। पीएम ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह को सौंपा। पूरी नामांकन प्रक्रिया को प्रधानमंत्री मौन होकर बैठकर देखते रहे। इससे पूर्व शुक्रवार को बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। जिले में अपनी दूसरी सियासी पाली खेलने के लिए प्रधानमंत्री ने दरबार में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उसके बाद राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा।

पीएम के दर्शन पूजन के दौरान मंदिर में और आसपास सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था। पीएम को देखने के लिए सुबह से ही लोग मंदिर जाने वाले मार्ग पर उमड़े हुए थे। मंदिर के आसपास के घर और छतों पर भी महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। पीएम मोदी को देखते ही लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा कर हर-हर महादेव और मोदी-मोदी का नारा लगाया। प्रधानमंत्री ने भी नागरिकों का मुस्करा कर हाथ जोड़कर विनम्रता से अभिवादन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खुद पहल कर गलियों में कतारबद्ध युवाओं से हाथ मिलाया, सहजता से सेल्फी भी खिंचवाई। इस दौरान पीएम पर पुष्पवर्षा होती रही। इस दौरान पीएम के सहज अंदाज का हर कोई मुरीद दिखा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

Updated : 26 April 2019 7:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top