Home > Lead Story > क्लाइमेट चेंज पर पीएम बोले - अब बात करने का नहीं, काम करने का है समय

क्लाइमेट चेंज पर पीएम बोले - अब बात करने का नहीं, काम करने का है समय

क्लाइमेट चेंज पर पीएम बोले - अब बात करने का नहीं, काम करने का है समय
X

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। पीएम मोदी ने न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के क्लाइमेट चेंज समिट को संबोधित किया। यहां पीएम ने पर्यावरण बचाने के लिए भारत के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि अब बात करने का नहीं, काम करने का समय है।

-हम भारत में ट्रांसपॉर्ट सेक्टर में ई-मोबिलिटी पर जोर दे रहे हैं। भारत बायो-फ्यूल मिलाकर पेट्रोल-डीजल को विकसित करने पर काम हो रहा है। हमने साढ़े 11 करोड़ परिवार को गैस कनेक्शन भी मुहैया कराए हैं। अतंराष्ट्रीय स्तर पर हमारे सोलर अलायंस से दुनियाभर के 80 देश जुड़ चुके हैंः पीएम मोदी

-लालच नहीं जरूरत, ये हमारे मार्गदर्शक मूल्य हैं। हम यहां पर केवल गंभीर बातें ही नहीं, साथ ही प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ आएं हैंः पीएम मोदी

-संयुक्त राष्ट्र में क्लाइमेट ऐक्शन समिट में सत्र शुरू हो चुका है, यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी मौजूद हैं। थोड़ी देर में कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे।

-न्यू यॉर्कः संयुक्त राष्ट्र के क्लाइमेट चेंज समिट को पीएम मोदी आज संबोधित करेंगे। दुनियाभर के 60 देश इस समिट में अपनी बात रखेंगे।

-पीएम मोदी आज सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव चैंबर में यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

-पीएम मोदी यहां UNSG के क्लाइमेट चेंज ऐंड लीडर्स डायलॉग और 'स्ट्रैटिजिक रेस्पॉन्स टू टेररिस्ट ऐंड वॉयलेंट एक्स्ट्रीमिस्ट नैरेटिव्स' में हिस्सा लेंगे।

-इस बाबत पीएम मोदी न्यू यॉर्क पहुंच भी चुके हैं।

'-हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मंच साझा करने के बाद आज पीएम नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र में मौजूद होंगे।

Updated : 24 Sep 2019 11:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top