Home > Lead Story > पीएम मोदी ने नौकायन कर किया गंगा नदी का मुआयना

पीएम मोदी ने नौकायन कर किया गंगा नदी का मुआयना

पीएम मोदी ने नौकायन कर किया गंगा नदी का मुआयना
X

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कानपुर के चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी में नेशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक में नमामि गंगे परियोजना पर मंथन किया। बैठक के बाद पीएम मोदी ने अटल घाट पहुंचकर स्टीमर के माध्यम से गंगा की सफाई का निरीक्षण शुरू कर दिया है। इससे पहले गंगा काउंसिल की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल घाट पर गंगा नदी में नाव की सवारी की। इस योजना के बारे में जाना। नौकायान करते देखने के लिए वहां बहुत बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया है। इससे पहले पीएम ने यहां नमामि गंगे प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा बैराज स्थित अटल घाट पहुंचे। इससे पहले पीएम मोदी की यात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। कड़े सुरक्षा इंतजामों के चलते सीएसएयू और गंगा बैराज के आसपास के गेस्ट हाउसों में एक दिन के लिए शादी समारोह आदि स्थगित कर दिए गए हैं। ट्रैफिक बंदिशों के चलते शहर के कई स्कूलों में छुट्टी का भी ऐलान किया गया है। आपकाे बताते जाए कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।


Updated : 14 Dec 2019 10:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top