Home > Lead Story > शुभं करोति कल्याणमारोग्यं... पीएम मोदी ने भी खुद यूं जलाए दीये

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं... पीएम मोदी ने भी खुद यूं जलाए दीये

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं... पीएम मोदी ने भी खुद यूं जलाए दीये
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग में भारतीयों ने रविवार रात 9 बजे लाइटें बंद कर दीये, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर अनोखे अंदाज में एकजुटता का इजहार किया। देशवासियों से ऐसी अपील करने वाले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आवास में लाइटें जलाकर दीप प्रज्ज्वलित किया और अपनी तस्वीरें ट्वीट की। गुजरात में उनकी मां हीराबेन ने भी मिट्टी के दीयें जलाए।

पीएम मोदी ने दीप जलाते अपनी तस्वीरों के साथ संस्कृत का एक श्लोक ट्वीट किया, 'शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।

शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥'

इस श्लोक का अर्थ है- जो शुभ करता है, कल्याण करता है, आरोग्य (स्वास्थ्य) रखता है, धन-संपदा देता है और शत्रु बुद्धि का विनाश करता है, ऐसे दीप की रोशनी को मैं नमन करता हूं।

तस्वीरों में पीएम मोदी के चेहरे पर संजीदगी साफ झलक रही थी। झलके भी क्यों नहीं, देश कोरोना वायरस महामारी की अभूतपूर्व चुनौती से जो जूझ रहा है। उधर गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी अपने घर की लाइटें बुझा कर मिट्टी की दीये जलाए।

Updated : 5 April 2020 4:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top