- द्रौपदी मुर्मू का चयन महिला सशक्तीकरण के संकल्प का प्रतिबिंब
- योगी आदित्यनाथ ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- सेवा, सुरक्षा और सुशासन के लिए समर्पित रहे 100 दिन
- रानी घाटी मंदिर न्यास की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने किया था कब्जा, पुलिस ने खाली कराई
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हासिल किया विश्वास मत, 164 विधायकों का मिला समर्थन
- देश में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटों में मिले 16,135 नए मरीज
- शिवसेना पर दावे की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, 11 जुलाई को होगी सुनवाई
- लगातार चुनाव हार रह अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, सपा की सभी कार्यकारिणी भंग की
- अर्थवयवस्था के लिए अच्छी खबर, तीन हफ्ते बाद बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, 2.7 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी
- दो भागों में रिलीज होगी मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन, पोस्टर आया सामने
- IND vs ENG Test : भारत के 416 रन के जबाव में इंग्लैंड के पांच विकेट पर 84 रन

मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम
X
भोपाल। केंद्र सरकार ने महंगाई के दौर में जनता को बढ़ी राहत दी है। केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य में पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) घटाने की नई दरें रविवार से लागू हो गई हैं। इसके बाद राज्य में पेट्रोल के दाम में करीब 10 रुपये और डीजल के दाम में आठ रुपये कम हो गई हैं।
भोपाल में शनिवार तक पेट्रोल 118.14 रुपये और डीजल 101.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। नई दरें लागू होने के बाद यहां पेट्रोल की कीमत 108.63 रुपये और डीजल की कीमत 93.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह इंदौर में पेट्रोल के दाम 118.16 से घटकर 107.63 और डीजल 101.02 रुपये से घटकर 93.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबलपुर में पेट्रोल के दाम 118.16 से घटकर 108.60 और डीजल 101.20 रुपये से घटकर 93.88 रुपये तथा ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 118.04 से घटकर 108.54 और डीजल 111.06 रुपये से घटकर 93.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में केंद्र सरकार के घटाए गए उत्पाद शुल्क से ज्यादा कमी हुई है। राज्य सरकार के वैट के कारण प्रदेश के हिसाब से इसमें कमी आई है।