Home > Lead Story > मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम

मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम

मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम
X

भोपाल। केंद्र सरकार ने महंगाई के दौर में जनता को बढ़ी राहत दी है। केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य में पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) घटाने की नई दरें रविवार से लागू हो गई हैं। इसके बाद राज्य में पेट्रोल के दाम में करीब 10 रुपये और डीजल के दाम में आठ रुपये कम हो गई हैं।

भोपाल में शनिवार तक पेट्रोल 118.14 रुपये और डीजल 101.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। नई दरें लागू होने के बाद यहां पेट्रोल की कीमत 108.63 रुपये और डीजल की कीमत 93.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह इंदौर में पेट्रोल के दाम 118.16 से घटकर 107.63 और डीजल 101.02 रुपये से घटकर 93.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबलपुर में पेट्रोल के दाम 118.16 से घटकर 108.60 और डीजल 101.20 रुपये से घटकर 93.88 रुपये तथा ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 118.04 से घटकर 108.54 और डीजल 111.06 रुपये से घटकर 93.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में केंद्र सरकार के घटाए गए उत्पाद शुल्क से ज्यादा कमी हुई है। राज्य सरकार के वैट के कारण प्रदेश के हिसाब से इसमें कमी आई है।

Updated : 2 Jun 2022 12:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top