Home > Lead Story > भारत की कार्रवाई का असर : पाक ने मसूद अजहर के भाइयों सहित 44 आतंकी किये गिरफ्तार

भारत की कार्रवाई का असर : पाक ने मसूद अजहर के भाइयों सहित 44 आतंकी किये गिरफ्तार

भारत की कार्रवाई का असर : पाक ने मसूद अजहर के भाइयों सहित 44 आतंकी किये गिरफ्तार
X

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सरकार विश्व स्तर पर आतंकवाद पर घिर जाने और दबाव के चलते हुए जैश -ए-मोहम्मद आतंवादी संगठन पर कार्रवाई की है। इमरान सरकार ने अब्दुल रऊफ, हम्माद अजहर समेत 44 जैश के आतंकी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री शहरयार अफ्रीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को कहा कि मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ और हम्माद अजहर समेत 44 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहरयार ने दावा किया कि ये गिरफ्तारियां किसी दबाव में नहीं की गई हैं। शहरयार ने दावा किया कि पाकिस्तान सरकार का ये एक्शन किसी बाहरी दबाव में नहीं किया गया है। ये कार्रवाई सभी प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ की गई है।

जैश सरगना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ और हम्माद अजहर की गिरफ्तारी को भले ही पाकिस्तान भारत का दबाव मानने से इनकार करे, लेकिन ये जगजाहिर है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों पर एक्शन लेने का चौतरफा दबाव बना हुआ है। इसीलिए पाकिस्तान ने मसूद अजहर के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated : 5 March 2019 2:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top