Home > Lead Story > उग्रवादियों ने अरुणाचल प्रदेश में विधायक को परिवार सहित गोलियों से भूना, 8 की मौत

उग्रवादियों ने अरुणाचल प्रदेश में विधायक को परिवार सहित गोलियों से भूना, 8 की मौत

उग्रवादियों ने अरुणाचल प्रदेश में विधायक को परिवार सहित गोलियों से भूना, 8 की मौत
X

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के एक नेता और उनके परिवार सहित करीब 8 लोगों की संदिग्ध उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हमले के पीछे एनएससीएन उग्रवादी संगठन को जिम्मेदार समझा जा रहा है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराद संगमा ने घटना पर दुख जताया है और पीएमओ से हमले के लिए जिम्मेदार समूह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

उन्होंने ट्वीट किया, "एनपीपी अपने नेता और विधायक तिरोंग अबोह (अरुणाचल प्रदेश) और उनके परिवार की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और शोक में है। हम इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं और गृह मंत्री व पीएमओ से अपील करते हैं कि वे हमले में शामिल समूह के खिलाफ कार्रवाई करें।" जानकारी के मुताबिक अग्रवादियों ने अरुणाचल के तिराप जिले में घात लगाकर यह हमला किया था। हमले के बाद उनलोगों ने विधायक तिरोंग अबोह की कार को भी आग के हवाले कर दिया।

Updated : 21 May 2019 2:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top