Home > Lead Story > नीट डाटा लीक मामला : राहुल गांधी ने की जांच की मांग

नीट डाटा लीक मामला : राहुल गांधी ने की जांच की मांग

नीट डाटा लीक मामला : राहुल गांधी ने की जांच की मांग
X

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) चेयरमैन अनिता करवाल को पत्र लिखकर नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) की परीक्षा देने वाले छात्रों के डाटा लीक मामले में जांच की मांग की है।

राहुल गांधी ने पत्र में चेयरमैन करवाल को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपका ध्‍यान नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों के डाटा लीक मामले पर आकर्षित करना चाहता हूं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दो लाख से ज्‍यादा छात्रों का डाटा कई वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध है।'



उन्‍होंने कहा, 'मैं यह खबर सुनकर हैरान हूं कि कैसे देशभर के छात्रों का डाटा वेबसाइट्स तक पहुंच गया। कैसे छात्रों की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ किया गया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले में जांच के आदेश दिए जाएं। साथ ही ऐसे कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्‍य में कभी ऐसा न हो पाए।'

Updated : 24 July 2018 12:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top